Stock Market Crash : निवेशकों को गिरावट के चलते 4 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है और 2025 में पहली बार बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक का मार्केट कैपिटलाइजेशन (BSE Market Capitalisation) 400 लाख करोड़ से नीचे जा फिसला है. गिरावट के चलते बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है जबकि केवल छह स्टॉक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी के 50 शेयरों में 38 स्टॉक्स गिरावट के साथ और केवल 12 तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
#stockmarket #sharemarket #marketcrash #stockmarketcrash #sharemarketcrash #sensex #nifty #bse #nse #sensextoday #niftytoday #stockmarketprediction #markettrend #sharemarketanalysis #relianceshare #adanishares #PharmaShares #ITStocks #PSU #Bankingshare #smallcap #midcap #energyshares
~PR.147~ED.148~GR.125~HT.334~